ज़िन्दगी की एक सच्चाई Motivational Thought Your Life
मधुर वाणी बोलना एक मंहगा शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं अपने खराब मूड के समय बुरे शब्द ना बोलें, क्योंकि खराब मूड को बदलने के बहुत मौके मिलेंगें पर शब्दों को बदलने के मोके नहीं मिलेंगे। माना दुनियाँ बुरी है, सब जगह धोखा है, लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है, एक "पेन" गलती कर सकता है, लेकिन ऐक "पेन्सिल" गलती नही कर सकती. क्यों..?? क्योंकि उसके साथ दोस्त है, "रबर" जब तक एक सच्चा दोस्त आपके साथ है, वह आपकी "जिंदगी" की गलतियाँ मिटाकर आपको अच्छा "इंसान" बना देगा । इसलिए सच्चे और अच्छे दोस्त हमेशा साथ रखिऐ। सब्र और सच्चाई एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती ना किसी के कदमो में और ना किसी की नज़रों में। तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते जिंदगी में कभी उदास नहीं होते हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना तकदीर तो उनकी भी होती हैं, जिन के हाथ ही नहीं होते । किसी अच्छे इंसान से अगर कभी कोई गलती हो जाये तो सहन कर लेनी चाहिये, क्योँकि मोती अगर कभी कचरे में गिर भी जाये तो भी उसकी कीमत वो ही रहती हैं। र...