एक नेताओं की घटिया करतूत

एक नेता की घटिया करतूत

आओ बच्चों तुम्हे दिखायें, शैतानी शैतान की । नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की।

बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, घोटालों की थाली में । सूटकेश भर के चलते हैं, अपने यहाँ दलाली में ।

देश-धर्म की नहीं है चिंता, चिन्ता निज सन्तान की । नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की ।

चोर-लुटेरे भी अब देखो, सांसद और विधायक हैं। सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये, सचमुच के खलनायक हैं ।

भिखमंगों में गिनती कर दी, भारत देश महान की । नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की ।

जनता के आवंटित धन को, आधा मंत्री खाते हैं । बाकी में अफसर ठेकेदार, मिलकर मौज उड़ाते हैं ।

लूट खसोट मचा रखी है, सरकारी अनुदान की । नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की ।

थर्ड क्लास अफसर बन जाता, फर्स्ट क्लास चपरासी है, होशियार बच्चों के मन में, छायी आज उदासी है।

गंवार सारे मंत्री बन गये, मेधावी आज खलासी है।आओ बच्चों तुम्हें दिखायें, शैतानी शैतान की ।

नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की।

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


नेता को कार्यों को सम्भव बनाना चाहिए

नेतृत्व मुख्य रूप से कार्यों को करने या संभव बनाने का विज्ञान है। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे देश में स्थिति उल्टी है। यहां अगर आप काम को होने से रोक सकते हैं तो आप नेता बन सकते हैं। अगर आप काम-काज ठप्प करा सकते हैं, शहर बंद कर सकते हैं, सडक़ रोको, रेल रोको जैसे आंदोलन सफल करा सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आप नेता बन सकते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि देश को रोकने की कला नेता बना रही है।

नेता के पास खुद से भी बड़ा लक्ष्य होना चाहिए

आखिर नेता बनने का मतलब क्या है? कोई भी शख्स तब तक खुद को नेता नहीं कह सकता, जब तक कि उसके जीवन में कोई ऐसा लक्ष्य न हो जो उससे भी बड़ा हो।

अपनी व्यक्तिगत जीवन-यापन की चिंताओं से परे जाकर वह जीवन को एक बड़े फ लक पर देख रहा होता है। नेता का मतलब है: एक ऐसा व्यक्ति जो उन चीजों को देख और कर सकता है, जो दूसरे लोग खुद के लिए नहीं कर सकते। ऐसा न हो तो आपको नेता की जरूरत ही नहीं है। अगर एक नेता भी वही चीजें कर रहा है, जो हर कोई कर रहा है तो आपको नेता की जरूरत ही नहीं है। अगर उसकी भी वही सोच है जो हर किसी की है तो आपको नेता की जरूरत ही नहीं है। तब तो नेताओं के बिना हम और बेहतर कर सकते हैं। नेता की उपस्थिति इसलिए जरूरी हो जाती है, क्योंकि लोग सामूहिक रूप से जहां पहुंचना चाहते हैं, वहां पहुंच नहीं पा रहे। वे पहुंचना तो चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि वहां तक पहुंचा कैसे जाए। इसीलिए एक 
नेता जरूरी हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन , कि ये निर्धन का डेरा है । ईश्वर का बहुत प्यारा सा संदेश

इंसानियत की एक कहानी जो आपके जिंदगी को बदल देl

ज़िन्दगी को बदल देने वाली मोटिवेशनल कहानी